नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बांग्लादेश को हराकर विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

पिछले मैच में हैट्रिक लेकर पांच विकेट हासिल करने वाली वैष्णवी शर्मा की फिर शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली।
06:50 PM Jan 26, 2025 IST | Surya Soni

WU19 T20 WC: विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। रविवार को खेले गए मैच (WU19 T20 WC) में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की टीम 64 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में अब तक टीम इंडिया का सफर बहुत ही शानदार रहा है। अब तक खेले गए चारों मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में जीत के भारत ने सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली। पिछली बार की विजेता भारतीय टीम का विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में विजयी अभियान जारी है।

बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

रविवार को विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम बांग्लादेश का मैच हुआ। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 64 रन बनाए थे। इस छोटे से लक्ष्य को भारतीय टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल भी कर लिया। निकी प्रसाद की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया खिताब जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है।

वैष्णवी शर्मा की फिर शानदार गेंदबाज़ी

टीम इंडिया के लिए इस विश्वकप में वैष्णवी शर्मा की जबरदस्त फॉर्म चल रही है। पिछले मैच में हैट्रिक लेकर पांच विकेट हासिल करने वाली वैष्णवी शर्मा की फिर शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। बांग्लादेश के खिलाफ वैष्णवी ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने 7.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
IND vs BANIND W19 vs BAN W19India into semifinalsU19 Women T20 World CupWU19 T20 WC

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article