साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, कप्तान टेम्बा बावुमा हुए चोटिल
WTC Final 2025: आईपीएल के बीच क्रिकेट से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल इस साल जून में खेला जाना हैं। इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगा। साउथ अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है। लेकिन अब अफ्रीका के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा चोटिल हो गए हैं। उनको कोहनी में चोट लगने की जानकारी सामने आ रही है।
फाइनल में दो महीने का समय बाकी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस खिताबी भिड़ंत में अभी दो महीने का समय बचा हुआ हैं। लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा चोटिल होने से अब उनका इस फाइनल में खेलना मुश्किल नज़र आ रहा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बावुमा अगले दो-तीन महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
कैसा रहा हैं टेम्बा बावुमा का करियर
अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे। वो अफ्रीका के लिए पिछले काफी सालों से खेल रहे हैं। उनकी गिनती इस समय अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाडियों में होती हैं। टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था। ऐसे में उन्होंने अपने एक दशक के क्रिकेट करियर में 63 टेस्ट मैचों में कुल 3606 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं।
पहली बार फाइनल में पहुंची अफ्रीका की टीम
साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में एंट्री कर ली है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकर अपनी जगह पक्की की। डब्ल्यूटीसी के अब तक जो दो फाइनल हुए हैं, उसमें टीम इंडिया ने हर बार फाइनल खेला है। पहली बार का फाइनल साल 2021 में खेला गया था।
भी पढ़ें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स, कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया