नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी काफी ख़राब रही। पहले ही ओवर में दिल्ली की बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा पवेलियन लौट गई।
07:17 AM Feb 18, 2025 IST | Surya Soni

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन का चौथा मुकाबला सोमवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले (WPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आमने-सामने हुई थी। इस मैच में आरसीबी की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली हैं। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 19.3 ओवरों में कुल 141 रनों पर समेट दिया। राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सामने इस मैच में जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य था। आरसीबी ने सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मंधाना ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में आरसीबी की टीम ने 142 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उनकी ओपनर जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में ही 107 रन जड़ दिए थे। इस मैच में मंधाना ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 47 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। जबकि उनकी साथी डेनिअल वायट ने 42 रन बनाए। इस तरह आरसीबी ने सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया।

शेफाली वर्मा का बल्ला नहीं चला

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी काफी ख़राब रही। पहले ही ओवर में दिल्ली की बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा पवेलियन लौट गई। इससे पहले मुंबई के खिलाफ शेफाली ने तूफानी बल्लेबाज़ी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम 19.3 ओवरों में कुल 141 रनों पर सिमट गई। आरसीबी की तरफ से इस मैच में रेणुका ठाकुर और जाॅर्जिया बेरहम को 3-3 विकेट चटकाए।

दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने किया निराश

इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया। पहले ओवर से ही दिल्ली के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिल्ली की तरफ से जेमिमा राॅड्रिग्स 34 रन बनाए। उसके अलावा एनाबेल सदलैंड और मारिजान काप जैसे बड़े नाम इस मैच में नहीं चले। आखिर में सारा ब्रायस ने 23 और शिखा पांडे ने 14 रनों का योगदान देकर टीम को 141 रनों तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
dc vs rcbdelhi capitals vs royal challengers bengalurudelhi capitals vs royal challengers bengaluru live scorercb matchwpl 2025 livewpl 2025 live scorewpl live

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article