नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

WPL 2025: दिल्ली बनाम यूपी मुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां...

महिला प्रीमियर लीग में बुधवार यानी आज दिल्ली कैपिटल्स विमंस और यूपी वॉरियर्स विमंस के बीच खेला जाएगा।
06:32 PM Feb 19, 2025 IST | Surya Soni

DC W vs UPW W: महिला प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए मैचों में बड़ा रोमांच देखने को मिला है। सभी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही हैं। वीमेंस प्रीमियर लीग (DC W vs UPW W) में अब बुधवारर को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में भी क्रिकेट फैंस को जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद हैं। यूपी वॉरियर्स की टीम इस मैच में अपनी पहली जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी।

दोनों टीमों में रहती है जोरदार टक्कर

इस मैच पर नज़र डाले तो दिल्ली का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। दिल्ली की टीम ने पहले मैच में स्कोर को चेज करते हुए मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराया था। दिल्ली कैपिटल्स विमंस और यूपी वॉरियर्स विमंस के बीच मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी तरफ यूपी की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें...?

महिला प्रीमियर लीग में बुधवार यानी आज दिल्ली कैपिटल्स विमंस और यूपी वॉरियर्स विमंस के बीच खेला जाएगा। आप इस बार वूमेंस प्रीमियर के मैचों का लुत्फ लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर उठा सकते हैं। वहीं आपको जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा जहां आप फ्री में मैच देख पाएंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

दिल्ली कैपिटल्स: 1. मेग लानिंग (कप्तान), 2. शेफ़ाली वर्मा, 3. जेमिमाह रॉड्रिग्स, 4. एनाबेल सदरलैंड, 5. मारीज़ान काप, 6. जेस जोनासन, 7. सारा ब्राइस (विकेटकीपर), 8. शिखा पांडे, 9. राधा यादव, 10. अरुंधति रेड्डी, 11. मिन्नू मनी

यूपी वॉरियर्ज़: 1. किरण नवगिरे, 2. वृंदा दिनेश, 3. उमा छेत्री (विकेटकीपर), 4. दीप्ति शर्मा (कप्तान), 5. तालिया मैक्ग्रा, 6. ग्रेस हैरिस, 7. श्वेता सहरावत 8. अलाना किंग, 9. सोफ़ी एकल्सटन, 10. साइमा ठाकोर, 11. क्रांति गौड़

ये भी पढ़ें :

Tags :
DC vs UPWDC vs UPW T20 MatchDelhi Capitals vs UP Warriorzwomen's premier leagueWomen’s Premier League 2025WPL 2025WPL 2025 6th Match

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article