नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Womens U19 T20 WC: भारतीय टीम का जीत से आगाज, वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया

इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 44 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।
05:50 PM Jan 19, 2025 IST | Surya Soni

Womens U19 T20 WC: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए मैच में शानदार जीत दर्ज की। बता दें अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens U19 T20 WC) भारत का वेस्टइंडीज से मुकाबला हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में 9 विकेट से शानदार जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया:

इस मैच में वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारतीय गेंदबाज़ों के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 13.2 ओवर में 44 रन बनाकर सिमट गई। यह अंडर 19 महिला विश्वकप का अब तक का सबसे कम स्कोर हो गया। जोशिथा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए। टीम इंडिया के मैच जीतने के कुछ ही देर में तेज़ बारिश होने लग गई थी।

26 गेंदों पर जीत लिया मैच:

भारत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। वेस्टइंडीज टीम के 45 रनों के लक्ष्य को भारत ने एक विकेट खोकर सिर्फ 4.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरे विकेट के लिए कमालिनी और चाल्के के बीच 43 रन की नाबाद साझेदारी हुई। भारत ने इस लक्ष्य को सिर्फ 26 गेंदों पर हासिल कर इतिहास रच दिया।

बारिश ने बढ़ाई थी चिंता:

इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 44 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। लेकिन टीम इंडिया की चिंता इसके बाद भी कम नहीं हुई थी, इसके पीछे मैदान पर छाए काल घने बादल थे। टीम इंडिया की कप्तान निक्की प्रसाद ने कहा कि ''टीम प्रबंधन की ओर से स्पष्ट निर्देश थे कि हमें मैच जल्द से जल्द खत्म करना है और हमने वही किया।''

ये भी पढ़ें-

BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ''भाई मेरा रास्ता मत रोको''

Tags :
Aayushi ShuklaICC Women's U-19 T20 World Cup 2025IND-W vs WindiesIndia vs West Indies live scoreIndia Women’s U19 vs West Indies Women’s U19Niki PrasadParunika SisodiaU19 Women T20 WC 2025Women's U19 World Cup 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article