नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

कौन हैं सितांशु कोटक? जो बन सकते हैं टीम इंडिया के बैटिंग कोच, जानें...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था। भारत को 3-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
06:48 PM Jan 16, 2025 IST | Surya Soni

Team india Batting Coach: टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन पिछले कुछ समय से ख़ास नहीं रहा हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team india Batting Coach) को अब जल्द ही नया बैटिंग कोच मिल सकता हैं। इस रेस में सबसे आगे जो नाम चल रहा है वो सितांशु कोटक का हैं। अब क्रिकेट जानने को बेताब हैं कि आखिर कौन हैं टीम इंडिया के होने वाले बैटिंग कोच सितांशु कोटक..? तो चलिए हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी....

कौन हैं सितांशु कोटक?

बता दें सितांशु कोटक की गिनती सौराष्ट्र के बड़े खिलाड़ियों में होती हैं। उन्होंने करीब 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान 41 के औसत से कुल 8061 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक भी निकले हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम कुल 3 हज़ार से ज्यादा रन दर्ज हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब बीसीसीआई उनको जल्द ही टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त कर सकती हैं।

कोटक को कोचिंग का काफी अनुभव:

बता दें टीम इंडिया के बैटिंग कोच के रूप में सितांशु कोटक का नाम काफी चर्चा में चल रहा हैं। उनको कोचिंग का काफी अनुभव हैं। सितांशु कोटक इससे पहले इंडिया ए के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वो सौराष्ट्र को भी कोचिंग दें चुके हैं। हाल ही में सितांशु कोटक ने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम और अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को कोचिंग दी थी। अब उनका नाम टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच के रूप में चल रहा हैं।

बीसीसीआई ले सकती है बड़ा फैसला:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था। भारत को 3-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसमें भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी साफ़ दिखाई दी। विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी पूरे दौरे कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अब बीसीसीआई की हाल ही में एक रिव्यू मीटिंग हुई थी। उसमें बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन सुधार की बात पर चर्चा हुई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि टीम इंडिया को स्पेशलिस्ट बैटिंग कोच मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

Tags :
ind vs engind vs eng t20sitanshu kotaksitanshu kotak cricketersitanshu kotak Kaun Hainsitanshu Kotak newssitanshu kotak statsTeam India coach in england serieswho is sitanshu kotak

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article