नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वीरेंदर सहवाग-आरती अहलावत के र‍िश्ते में अनबन..? सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

बता दें इन रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी।
10:24 AM Jan 24, 2025 IST | Surya Soni

Virender Sehwag vs Aarti Ahlawat: हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे वीरेंदर सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के रिश्ते में अनबन की ख़बरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में चल रही है। कई रिपोर्ट्स में तो उनके तलाक लेने तक की बात सामने आ रही है। हालांकि इसको लेकर वीरेंदर सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत (Virender Sehwag vs Aarti Ahlawat) की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। तब तक इन ख़बरों और रिपोर्ट्स को सिर्फ कयास भर माना जा रहा है।

दोनों ने सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो:

बता दें इन रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी। अब दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। जबकि आरती अहलावत ने अपने इंस्टा अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है। 2004 में शादी करने वाले आरती और सहवाग दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा आर्यवीर है जिनका जन्म साल 2007 में हुआ था जबकि छोटा बेटा वेदांत है जिनका जन्म 2010 में हुआ था।

2004 में हुई थी शादी:

बता दें सहवाग-आरती दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते थे। उनकी पहली मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी। उसके बाद से दोनों की दोस्ती बढ़ती चली गई और फिर साल 2004 में जब सहवाग का क्रिकेट करियर परवान पर था, तब दोनों ने शादी कर ली थी। भारतीय टीम के लिए सहवाग ने साल 1999 में पहला वनडे मैच खेला था और उसके दो बाद साल बाद 2001 में टेस्ट टीम में जगह मिली थी। उनको अपनी आक्राकम बल्लेबाज़ी के लिए खूब जाना जाता है।

क्रिकेट की पिच पर मचाया धमाल:

वीरेंदर सहवाग का नाम सुनते ही बड़े-बड़े गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ जाते थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेला था। ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान की धरती पर जाकर सहवाग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीत लिया था। अब उनकी पत्नी से अनबन की खबरें उनके फैंस के लिए झटका है। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये समय आने पर ही पता चल पायेगा।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Aarti AhlawatVIRENDER SEHWAGVirender Sehwag divorceVirender Sehwag wife Aarti Ahlawatवीरेंद्र सहवागवीरेंद्र सहवाग का तलाकसहवागसहवाग का तलाक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article