• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विराट कोहली का पुराना साथी करेगा आईपीएल में अंपायरिंग, अंडर-19 विश्व कप 2008 में दोनों खेले थे साथ

भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 जीतने के बाद विराट कोहली को काफी पहचान मिली थी।
featured-img

Tanmay Srivastava IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी। इसको लेकर कई चर्चा सामने आ रही हैं। कई पुराने रिकॉर्ड और नए खिलाड़ियों से जुड़ी खबरों के बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई हैं, जो हर किसी क्रिकेट फैंस को जाननी जरुरी हैं। जी हां, ये खबर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली से जुड़ी हैं। विराट कोहली का एक पुराना साथी आईपीएल में इस बार अलग भूमिका में नज़र आएगा।

कोहली का पुराना साथी करेगा अंपायरिंग!

भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 जीतने के बाद विराट कोहली को काफी पहचान मिली थी। उनकी टीम के कई साथियों को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। लेकिन कुछ खिलाड़ी फिर कभी खेलते दिखाई नहीं दिए। लेकिन अब उस टीम का हिस्सा रहे तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल 2025 में अंपायर की भूमिका में होंगे। तन्मय श्रीवास्तव विराट कोहली के साथ अंडर-19 विश्व कप 2008 टीम का हिस्सा थे। तन्मय श्रीवास्तव ने फाइनल में 46 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इस खिलाड़ी को भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

क्रिकेट छोड़ अंपायरिंग में किया डेब्यू

बता दें तन्मय श्रीवास्तव भले ही विराट कोहली की तरह एक खिलाड़ी नहीं बन पाए। लेकिन उन्होंने क्रिकेट से नाता जोड़े रखा और अंपायरिंग में अपना डेब्यू किया। बता दें तन्मय श्रीवास्तव को टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के साथ पंजाब किंग्स की ओर से साल 2008 और 2009 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला। अब वो आईपीएल में अंपायरिंग करते नज़र आने वाले हैं।

कुछ ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट करियर

डोमेस्टिक क्रिकेट का उनको अच्छा खासा अनुभव है। वे 90 फर्स्ट क्लास और 44 लिस्ट ए मैचों के अलावा 34 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 4918 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 1728 रन बनाए हैं। 649 रन कुल उन्होंने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। आखिरी प्रोफेशनल मैच उन्होंने साल 2020 में खेला था। अब वो अंपायरिंग में अपना भविष्य बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:

आईपीएल इतिहास में बनी हैं कुल 22 हैट्रिक, इस भारतीय स्पिनर ने तीन बार किया ये कारनामा

महेंद्र सिंह धोनी के लिए ख़ास होगा ये आईपीएल, बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज