• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स, कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर विराट कोहली चौके लगाने में ज्यादा विश्वास रखते है।
featured-img

Virat Kohli Sixes in IPL: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मुकाबला 10 अप्रैल को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

इस सीजन में आरसीबी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही विराट भी इस वक्त अच्छी लय में दिख रहे हैं। कोहली ने इस सीजन में अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बता दें इस मैच में कोहली मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

सिक्स लगाने के मामले में कोहली-रोहित में टक्कर

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर विराट कोहली चौके लगाने में ज्यादा विश्वास रखते है। लेकिन आईपीएल में वो गेंदबाज़ों पर टूट पड़ते है और छक्के लगाने से भी परहेज नहीं करते हैं। आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा ने 252 पारियों में 282 छक्के लगाए हैं। इस मामले में कोहली भी रोहित शर्मा से ज्यादा पीछे नहीं हैं। कोहली ने बल्लेबाज ने 248 पारियों में 278 छक्के लगाए हैं और उन्हें रोहित शर्मा से आगे निकलने के लिए 5 और छक्कों की दरकरार है।

आईपीएल में सबसे अधिक छक्के

आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने आईपीएल में कुल 357 छक्के लगाए हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 282 छक्के लगाए हैं, जिससे उनके पास यह आंकड़ा बढ़ाने का मौका है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 278 छक्के दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज