नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने जो कारनामा किया वो आज तक कोई नहीं कर पाया

Virat Kohli: आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। पिछले कई मैचों से उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। आरसीबी की जीत में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं। मौजूदा सीजन...
03:35 PM Apr 25, 2025 IST | Surya Soni

Virat Kohli: आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। पिछले कई मैचों से उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। आरसीबी की जीत में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं। मौजूदा सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेली।

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अर्धशतक

विराट कोहली की टीम राजस्थान के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेल रही थी। राजस्थान के खिलाफ इस मैच में कोहली ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। हली अब टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टी20 क्रिकेट में कुल 26 अर्धशतक लगाए हैं।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड टूटा

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली पहले स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हेल्स ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर टी20 क्रिकेट में कुल 25 अर्धशतक लगाए थे। लेकिन अब कोहली ने हेल्स को पछाड़कर ये रिकॉर्ड बनाया है।

आईपीएल में कोहली का शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल में विराट कोहली का काफी शानदार रिकॉर्ड रहा हैं। कोहली आईपीएल में अब तक 261 मैचों में कुल 8296 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं। गुरूवार को खेले गए मैच में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 42 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे।

पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article