नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची कर्नाटक, सेमीफाइनल में हरियाणा को दी मात

कर्नाटक के सामने हरियाणा ने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा था। गेंदबाज़ों के लिए मददगार इस पिच पर कर्नाटक की शुरुआत बेहद ख़राब रही।
01:38 PM Jan 16, 2025 IST | Surya Soni

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार कर्नाटक की टीम की बेहतरीन फॉर्म देखने को मिल रही है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी (Vijay Hazare Trophy) में कर्नाटक की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को रोमांचक तरीके से पांच विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। कर्नाटक के लिए फाइनल मैच में देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन स्मरण ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाए।

मयंक अग्रवाल का नहीं चला बल्ला:

बता दें इस मैच में कर्नाटक के सामने हरियाणा ने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा था। गेंदबाज़ों के लिए मददगार इस पिच पर कर्नाटक की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल जल्दी पवेलियन लौट गए। इससे कर्नाटक की टीम पर दबाव आ गया था। लेकिन उसके बाद देवदत्त पडिक्कल और रविचंद्रन स्मरण की जोड़ी ने मैच में वापसी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

बता दें अंतिम चार के मुकाबले में बुधवार को कर्नाटक और गत विजेता हरियाणा के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे। इसके जवाब में कर्नाटक ने 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। कर्नाटक के लिए इस मैच में पडिक्कल ने 113 गेंद पर 86 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच दूसरा सेमीफाइनल:

विजय हज़ारे ट्रॉफी के इस सीजन के आखिरी दो मैच बाकी रह गए हैं। जहां गुरूवार को दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है। इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल में कर्नाटक से मुकाबला करना पड़ेगा। विदर्भ और महाराष्ट्र की टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद है जो अपनी टीम को जिताने में पूरी ताकत झोंक देंगे।

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

Tags :
Cricket newsDevdutt Padikkal fiftyKarnataka reach VHT finalKarnataka vs Haryanalatest cricket newsVijay Hazare Trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article