वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, 500 के स्ट्राइक रेट से खेली पारी, ईशांत शर्मा की गेंदबाज़ी की उड़ी धज्जियां
Vaibhav Suryavanshi Century: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा तूफान मचाया कि अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी उनकी घातक बल्लेबाजी से नहीं बच सके। वैभव की स्ट्राइक रेट इस मैच में 265.78 रही, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे।(Vaibhav Suryavanshi Century) उनकी यह पारी खास तौर पर इशांत शर्मा के खिलाफ यादगार बन गई। बता दें कि इशांत शर्मा भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज है। उनकी बॉलिंग के सामने टिकना दिग्गज बल्लेबाज के लिए भी चैलेंजिंग होता है लेकिन 14 साल के वैभव बेखौफ होकर उनके सामने डटे रहें।
65 मीटर लंबा छक्का मारा...
गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स की पारी का चौथा ओवर डाला। ओवर की शुरुआत से ही वैभव सूर्यवंशी ने अपना आक्रामक रुख अपनाया। पहली गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में 65 मीटर लंबा छक्का मारा, फिर अगली गेंद पर भी छक्का जड़ा, लेकिन इस बार वह डीप मिडविकेट की दिशा में था। इसके बाद तीसरी गेंद पर वैभव ने चौका मारा और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया। फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का मारा, और अंत में ईशांत ने दो गेंदों पर वाइड डाली। ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव ने एक और चौका जड़ दिया। इस तरह ईशांत शर्मा के इस ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने कुल 28 रन बना डाले।
वैभव ने ऐतिहासिक पारी खेलकर क्या कहा?
जीत के बाद उन्होंने कहा बहुत अच्छा लग रहा है। यह तीन पारियों में आईपीएल में मेरा पहला शतक है। मैं पिछले तीन चार महीने के इसके लिये मेहनत कर रहा था जिसका फल मिला है। उन्होंने कहा मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं। यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा...उनके साथ बल्लेबाजी करने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि वह काफी सकारात्मक रहते हैं और मुझे सलाह भी देते हैं । इससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। सूर्यवंशी ने कहा...आईपीएल में शतक लगाना सपने जैसा है।
ईशांत शर्मा का था अंतरराष्ट्रीय करियर
ईशांत शर्मा के लिए यह ओवर एक कड़ा अनुभव था, क्योंकि वह 36 साल के हो चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका काफी लंबा अनुभव है। वहीं वैभव सूर्यवंशी का जन्म भी 2010 में हुआ था, यानी उस वक्त ईशांत क्रिकेट के सितारे थे। लेकिन 2025 में वैभव ने उन्हें अपने बैटिंग के तूफान से सीनियर को कड़ी टक्कर दी। ईशांत ने इस मैच में दो ओवर डाले, जिसमें से पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए, लेकिन दूसरे ओवर में उनकी इकोनॉमी 18 रही, और उन्होंने कुल 33 रन खर्च कर दिए। यह मैच इस बात का गवाह था कि 14 साल का वैभव सूर्यवंशी किस तरह से बड़े-बड़े गेंदबाजों को भी चुनौती दे सकता है।
यह भी पढ़ें :
क्रिकेटर नहीं, जंग जीतकर लौटा सिपाही…वैभव सूर्यवंशी ने सुनाई मां-पिता के संघर्ष की दास्तां
‘पूरा जिला, राज्य और देश…’ बेटे के शतक पर भावुक हुए पिता, संजीव सूर्यवंशी ने कही दिल की बात