ट्रेविस हेड ने आईपीएल में रचा इतिहास, हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा
Travis Head IPL Record: हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल का ये सीजन बेहद ख़राब रहा है। गुरूवार को खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस हार के बावजूद हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच में आईपीएल में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। हेड बॉल के हिसाब से ऐसा करने वाले दूसरे नंबर के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।
हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा
बता दें ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए युवा अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी के क्रम को संभाल रहे हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल की। ट्रेविस ने 575 गेंदों में अपने 1000 रन पूरे किए और वह आंद्रे रसेल (545) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हेनरिक क्लासेन तीसरे स्थान पर हैं। क्लासेन ने 594 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की।
ट्रेविस हेड का आईपीएल करियर
ट्रेविस हेड को आईपीएल 2024 के लिए एहैदराबाद की टीम ने शामिल किया था। इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खले चुके है। अब तक 32 मैचों में उनके नाम 37.25 की औसत और 174.06 की स्ट्राइक रेट से 1014 रन दर्ज हैं। अपने 32वें मैच के अंत तक उन्होंने अब तक 578 गेंदों का सामना किया है और आईपीएल में अब तक एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। ट्रेविस हेड ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने का काम किया है। वे इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.