नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ट्रेविस हेड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा सम्मान, एलन बार्डर पदक के लिए चुना

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों का एलान किया था। जिसमें हेड को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवार्ड के लिए चुना गया हैं।
09:50 AM Feb 04, 2025 IST | Surya Soni

Australias top cricketers: पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैच जिताऊ खिलाड़ी की भूमिका में ट्रेविस हेड दिखाई देते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। जिसका नतीजा टीम इंडिया को इस बड़ी ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा। अब ट्रेविस हेड के शानदार खेल प्रदर्शन के चलते उनको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा सम्मान (Australias top cricketers) दिया हैं। जी हां, ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा सम्मान

ट्रेविस हेड फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों का एलान किया था। जिसमें हेड को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवार्ड के लिए चुना गया हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया हर साल सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एलन बार्डर पदक सम्मान के रूप में देता हैं। अब साल 2024 के के लिए इस पदक के लिए ट्रेविस हेड का चयन किया गया हैं।

जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को पछाड़ा

बता दें इस अवॉर्ड के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बाकायदा वोटिंग होती हैं। एलन बार्डर पदक के लिए ट्रेविस हेड के अलावा जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी दौड़ में बने हुए थे। लेकिन हेड ने 208 वोट के साथ यह बड़ा सम्मान हासिल किया। उन्होंने इस मामले में जोश हेजलवुड (158 वोट) और पैट कमिंस (147 वोट) को पछाड़ा। हेड ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों प्रारूपों में 1,427 रन बनाकर बड़ा कारनामा किया।

एनाबेल सदरलैंड बनी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

बता दने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ियों को अलग से अवॉर्ड देती हैं। इस बार एनाबेल सदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया। एनाबेल सदरलैंड ने एशले गार्डनर और बेथ मूनी को पछाड़ कर ये पदक हासिल किया। जबकि वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
allan border medalAnnabel Sutherlandannabel sutherland awardCricket AustraliaCricket Australia awardsTravis HeadTravis head award

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article