नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम चोटिल, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज में पहले ही कीवी टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
09:30 AM Mar 27, 2025 IST | Surya Soni

PAK vs NZ: दो दिन पहले ही न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया था। जिसमें कीवी टीम की कमान टॉम लैथम को सौंपी गई थी। लेकिन अब कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ टॉम लैथम चोटिल हो गए हैं। इसके चलते वो पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी माइकल ब्रेसबेल को मिली है।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम चोटिल

पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज में पहले ही कीवी टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में टीम के कप्तान का चोट के कारण बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा हैं। टॉम लैथम के हाथ में फ्रैक्चर है और इस हफ्ते नेट सेशन में ट्रेनिंग के दौरान उनके हाथ में गेंद लग गई थी। फिर एक्स रे में फ्रैक्चर का पता चला है। अब उन्हें कम से कम चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा।

टॉम लैथम रिप्लसमेंट का हुआ एलान

टॉम लैथम की भरपाई करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन अब किसी ना किसी खिलाड़ी को तो रिप्लसमेंट के तौर पर शामिल करना पड़ेगा। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है। वनडे सीरीज में उनकी जगह स्क्वाड में हेनरी निकोल्स को शामिल किया गया है। हेनरी निकोल्स पिछले साल पिंडली में खिंचाव की वजह से टीम से बाहर रहे थे।

विल यंग सिर्फ एक मैच खेलेंगे

पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम की परेशानी कम नहीं हो रही हैं। कई बड़े खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने के बाद कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी बढ़ती नज़र आ रही हैं। जबकि धाकड़ बल्लेबाज़ विल यंग भी सिर्फ एक मैच खेलेंगे। विल यंग अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी वजह से वह सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए वनडे टीम से बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Henry NichollsMichael BracewellTom Lathamtom latham fracturedTom latham health updateTom latham injurytom latham injury updateTom latham miss odi seriesTom latham out

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article