नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, देखें टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

आईपीएल के बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया का अगला कार्यक्रम घोषित किया है।
05:15 PM Apr 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs BAN: आईपीएल के बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया का अगला कार्यक्रम घोषित किया है। भारतीय टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के शेड्यूल का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से किया गया है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम

अभी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है। इसके बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां भारतीय टीम करीब 40 दिनों में पांच टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड सीरीज 4 अगस्त को खत्म होगी। भारत का घरेलू सीजन अक्टूबर के महीने में शुरू होगा। अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी। लेकिन इस बीच अगस्त में टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा भी करेगी। बांग्लादेश दौरे पर कई युवा चेहरों को मौका मिलने की संभावना है।

भारत vs बांग्लादेश वनडे सीरीज:

पहला वनडे: 17 अगस्त (मीरपुर)
दूसरा वनडे: 20 अगस्त- (मीरपुर)
तीसरा वनडे: 23 अगस्त- (चटगांव)

भारत vs बांग्लादेश T20 सीरीज:

पहला टी-20: 26 अगस्त- (चटगांव)
दूसरा टी-20: 29 अगस्त- (मीरपुर)
तीसरा टी-20: 31 अगस्त- (मीरपुर)

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
ind vs ban odi 2025ind vs ban odi 2025 scheduleind vs ban odi 2025 venueind vs ban t20 2025ind vs ban t20 2025 scheduleIndia tour of bangladesh 2025india tour of bangladesh 2025 scheduleindia tour of bangladesh 2025 schedule venue

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article