चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तैयार टीम इंडिया, 5 स्पिनर्स के सामने होगी बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों की अग्निपरीक्षा
Champions Trophy: दुबई के मैदान पर जब भी कोई क्रिकेट मुकाबला खेला जाता हैं तो स्पिनर्स का पूरा दबदबा देखने को मिलता हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर ही खेलेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रही हैं। लेकिन टीम इंडिया हायब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच में दुबई के मैदान पर ही खेलेगी। आईसीसी की गाइडलाइन के मुताबिक बीसीसीआई ने अपनी अंतिम टीम की घोषणा मंगलवार देर रात कर दी। भारत ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं।
5 स्पिनर्स के सामने होगी बल्लेबाज़ों की अग्निपरीक्षा
भारत के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स शामिल हैं। दुबई के मैदान पर टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में कम से कम चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में भी बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें आ जाएगी। स्पिनर्स के लिए मददगार इस मैदान पर होने वाले मैचों के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल कर बड़ा फैसला लिया हैं। भारतीय स्पिनर्स के सामने दुनिया के तमाम बड़े बल्लेबाज़ों की अग्निपरीक्षा रहेगी।
वरुण चक्रवर्ती को आखिरी समय में मिला मौका
टीम इंडिया ने जब पहले चैम्पियंस ट्रॉफी का एलान किया था। तब अपनी टीम में चार स्पिनर्स को शामिल किया था। इसमें तीन ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन अब टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। जिसके लिए जायसवाल को बाहर किया गया है। बता दें भारत के इस मिस्ट्री स्पिनर ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया हैं। जिसके चलते उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी जगह बना ली है।
भारत के पांच स्पिनर...
1. रविंद्र जडेजा
2. अक्षर पटेल
3. वाशिंगटन सुन्दर
4. कुलदीप यादव
5. वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें :
.