नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Team India Bowling Coach: जानिए कौन हैं मोर्नी मोर्कल..? जिन्हें मिली टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी

Team India Bowling Coach: भारतीय टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी। उसके बाद अब भारतीय गेंदबाज़ी को धार देने के लिए नए गेंदबाज़ी कोच की नियुक्ति हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम...
06:12 PM Aug 15, 2024 IST | Surya Soni

Team India Bowling Coach: भारतीय टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी। उसके बाद अब भारतीय गेंदबाज़ी को धार देने के लिए नए गेंदबाज़ी कोच की नियुक्ति हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाज़ी कोच के रूप में बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल (Team India Bowling Coach) को जिम्मेदारी सौंप दी है। चलिए जानते हैं टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के बारे में...

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़:

बता दें टीम इंडिया के नए गेंदबाज़ी कोच के रूप में चुने गए मोर्नी मोर्कल साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। मोर्नी मोर्कल के टीम के नए कोच बनने से भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिल सकती है। इससे पहले वो आईपीएल में भी कोचिंग से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वहीं भारत से पहले मोर्कल ने पाकिस्तान टीम के लिए भी यह जिम्मेदारी निभाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाने के इच्छुक थे।

बांग्लादेश दौरे से जुड़ेंगे टीम के साथ:

अब सवाल हैं कि आखिर मोर्कल टीम इंडिया के साथ कब से जुड़ेंगे..? रिपोर्ट्स के मुताबिक मोर्कल बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी कोच की भूमिका को निभाएंगे। इससे पहले श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ बतौर गेंदबाजी कोच साईंराज बहुतुले नजर आए थे।

मोर्कल का कैसा रहा प्रदर्शन:

मोर्नी मोर्कल काफी समय तक अफ़्रीकी टीम के लिए खेलते रहे। उनका गेंदबाज़ी में प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगर आकड़ों की बात करें तो बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 86 टेस्ट की 160 पारियों में 309 विकेट चटकाए। वो अफ्रीका के लिए 5वें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जबकि वनडे में मोर्कल के नाम 117 मैचों में 188 शिकार दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त

Tags :
BCCIGautam Gambhirmorne morkelmorne morkel bowling coachmorne morkel Careermorne morkel experiencemorne morkel recordsteam india bowling coach

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article