बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल की हालत गंभीर, मैच के दौरान सीने में उठा दर्द
Tamim Iqbal Heart Attack: आईपीएल के बीच क्रिकेट जगह के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी तमीम इकबाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि एक घरेलू मैच (Tamim Iqbal Heart Attack) के दौरान तमीम इकबाल को सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसके बाद उनकी काफी तबियत बिगड़ गई और उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
तमीम इकबाल की हालत गंभीर
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान सीने में दर्द के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने कहा ‘‘शुरुआत में तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्हें मैदान से नहीं लाया जा सका। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने बताया गया कि तमीम हमारे पास गंभीर स्थिति में आए थे। अभी उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।
A leaked footage of Tamim Iqbal, during his treatment. Praying for his quick recovery! pic.twitter.com/BudhnT3osx
— Afrid Mahmud Rifat 🇧🇩 (@rifat0015) March 24, 2025
जनवरी में तमीम ने लिया था संन्यास
तमीम इकबाल की गिनती बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज़ों में होती है। तमीम इकबाल ने इसी साल जनवरी में संन्यास की घोषणा की थी। इस साल हुए ढाका प्रीमियर लीग में तमीम इकबाल का प्रदर्शन शानदार रहा। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर लीग के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हो गए। तमीम इकबाल को मैच खेलने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। इस खबर को जानकर उनके फैंस हैरान हो गए।
तमीम का क्रिकेट करियर
तमीम इकबाल एक बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं, जिन्हें उनके देश के सबसे सफल और प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। तमीम ने अपना वनडे डेब्यू 9 फरवरी 2007 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया। उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी। तमीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 15,000 से अधिक रन हैं।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
.