नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रोहित शर्मा के बयान पर भड़क उठे गावस्कर, बोल दी ये बात!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर इस प्रश्न पर अपना जमकर गुस्सा निकाला।
04:44 PM Jan 05, 2025 IST | Vyom Tiwari

भारत ने सिडनी टेस्ट और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी नाराज नजर आए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर तंज कसा। हालांकि बिना किसी का नाम लिए गावस्कर ने कहा कि पूर्व क्रिकेटरों को तो कुछ नहीं आता, तो वो किसी को क्या सलाह देंगे। यह बयान रोहित शर्मा के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने पूर्व क्रिकेटरों और पत्रकारों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद गावस्कर गुस्से में आ गए और उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा पर तीखा हमला किया

सिडनी टेस्ट के बाद सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा पर तीखा हमला किया। स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को दौरे से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने चाहिए, जैसा उन्होंने सीरीज से पहले कहा था, तो गावस्कर ने जवाब दिया, ‘हमें कुछ नहीं आता, हमें क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है। हम तो बस टीवी पर बातें करने के लिए हैं। हमारी बातों को नजरअंदाज करिए, उन्हें अपने ऊपर से मत जाने दीजिए।’

रोहित ने पूर्व क्रिकेटर्स और पत्रकारों पर जताई थी नाराजगी 

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बिना किसी का नाम लिए पूर्व क्रिकेटर्स और पत्रकारों पर अपनी नाराजगी जताई। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जो लोग माइक, लैपटॉप या पेन लेकर अंदर बैठे हैं, वो ये नहीं तय कर सकते कि हमें क्या करना चाहिए। हमें खुद पता है कि क्या सही है और क्या गलत। मैं दो बच्चों का पिता हूं, तो मेरे पास थोड़ी समझ है कि मुझे जिंदगी में क्या चाहिए।’

रोहित ने तीन मैच में बनाये थे सिर्फ 31 रन 

रोहित शर्मा इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से निराश हुए। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच खेले, लेकिन सिर्फ 31 रन ही बना सके। उनका सबसे बड़ा स्कोर 10 रन था। इतना ही नहीं, इस कारण रोहित शर्मा ने सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच से खुद को बाहर कर लिया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम की भलाई के लिए यह जरुरी था। उन्होंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि जब उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं, तो उन्हें इस मैच से हट जाना चाहिए।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Border Gavaskar TrophyCricketCricket newsIndia vs AustraliaIndian CaptainRohitSharmaSports newsSunilGavaskarSydney testक्रिकेटक्रिकेट समाचारखेल समाचारबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफीभारत वर्सस ऑस्ट्रेलियाभारतीय कप्तानरोहितशर्मासिडनी टेस्टसुनीलगावस्कर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article