नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
12:14 PM Mar 05, 2025 IST | Surya Soni

Steve Smith Retires: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया (Steve Smith Retires) की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं देंगे।

कैसा रहा वनडे करियर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-3 पर उनकी बरपाई करना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान काम नहीं होगा। अगर बात करें उनके वनडे करियर की तो स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 169 वनडे खेले और 5727 रन बनाए। इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 43.06 का रहा। वनडे में उन्होंने सबसे बड़ी पारी 164 रन की खेली थी। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 34 अर्धशतक और 12 शतक दर्ज हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी

चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम का सफर भारत से मिली हार के बाद खत्म हो गया। इस मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने संन्यास को लेकर जानकारी दी। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार सुबह इसकी घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे थे। वह टेस्ट खेलते रहेंगे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

Tags :
Champions Trophy 2025Steve SmithSteve Smith AgeSteve Smith ODI CareerSteve Smith Retirementस्टीव स्मिथस्टीव स्मिथ रिटायरमेंटस्टीव स्मिथ वनडे करियर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article