• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Steve Smith Injury: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, स्टीव स्मिथ हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है। स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं।
featured-img
Steve Smith Injury

Steve Smith Injury: ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी चोट से ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ गई हैं। स्मिथ इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पैट कमिंग्स की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया है।

स्टीव स्मिथ की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की चिंता:

वर्तमान समय में स्टीवे स्मिथ की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में होती है। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले उनकी चोट से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ गई है। बता दें बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की कोहनी में चोट लगने के कारण उनका श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है। अब चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में भी ज्यादा समय नहीं बचा है।

ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी:

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्टीव स्मिथ से पहले टीम के कप्तान पैट कमिंग्स चोटिल हो गए थे। इसके बाद स्पिनर मैथ्यू कुनमैन के भी अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। उनकी सर्जरी हुई है। जबकि जोश हेज़लवुड पहले से ही चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार हैं:-

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज