नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

गावस्कर, लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, टेस्ट में जड़ी 35वीं सेंचुरी

बल्लेबाज़ों की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
07:15 PM Jan 29, 2025 IST | Surya Soni

Steve Smith Create History: ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले एक दशक से प्रमुख बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर बड़ा कारनामा किया है। श्रीलंका (Steve Smith Create History) के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़कर गावस्कर, लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग के बाद शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 35वीं सेंचुरी लगाई हैं।

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने गॉल टेस्ट मैच के पहले ही दिन इतिहास रच दिया। स्मिथ ने इस मैच में अपने 10 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए। इस मैच से पहले स्मिथ के 9999 टेस्ट रन थे। उन्होंने इस पारी में पहले रन के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे कर लिए। उन्होंने टेस्ट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया। स्मिथ ने अपने 115वें टेस्ट मैच में ये बड़ा कीर्तिमान बनाया है।

चार टेस्ट में तीन शतक

इस समय टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी दो शतक लगाए थे। अब श्रीलंका की सरजमीं पर भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में स्मिथ के बल्ले से फिर शतकीय पारी निकली हैं। पिछले चार टेस्ट मैचों में उनकी तीसरी सेंचुरी है। जबकि टेस्ट में उनकी 35वीं सेंचुरी है।

पहले दिन बल्लेबाज़ों का दिखा दम

पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपने बल्लेबाज़ों की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 210 गेंद पर 147 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि स्मिथ 104 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें :

Tags :
AUS vs SLAustralia vs Sri LankaSteve SmithSteve Smith Aus vs SLSteve Smith australiaSteve Smith newsSteve Smith runsSteve Smith test records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article