नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025: SRH बनाम RR की टक्कर आज, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी

हैदराबाद और राजस्थान के बीच के बीच जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है तो जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है।
12:56 PM Mar 23, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को होम ग्राउंड होने का फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। इस मैच में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस होंगे, जबकि राजस्थान की की कमान रियान पराग संभालते हुए नजर आएंगे।

राजीव गांधी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन

राजीव गांधी स्टेडिमय में सनराइजर्स हैदराबाद हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है। SRH ने इस मैदान पर कुल 57 मुकाबले खेले हैं। 35 मैच में टीम को जीत और 21 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान ने इस मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ 5 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मैच में SRH को जीत और 1 मैच में उसे हार मिली है।

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

राजीव गांधी क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज थोड़े असरदार साबित होते हैं। 23 मार्च को हैदराबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी परेशानी होगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच के बीच जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है तो जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 11 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 9 मैच में RR को जीत मिली है।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
SRH vs RR Head-to-Head in IPLSRH vs RR head-to-head statsSunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals head-to-headSunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals IPL 2025Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals IPL record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article