मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी, हैदराबाद को दी 7 विकेट से हराया
SRH vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती में ख़राब प्रदर्शन किया था। लेकिन पिछले चार मैचों से टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में टॉप-4 में अपनी एंट्री कर ली है।
मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी
इस सीजन के शुरूआती मैचों में अंक तालिका में निचले पायदान पर मुंबई इंडियंस की टीम का स्थान था , लेकिन इसके बाद टीम ने दमदार वापसी करते हुए लगातार चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
हैदराबाद को दी 7 विकेट से हराया
सोमवार को खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का चौका लगाया। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सात विकेट से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, इसके जवाब में मुंबई ने 26 गेंद शेष रहते मैच 7 विकेट से अपने नाम नाम किया।
रोहित शर्मा की तूफानी पारी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली। हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। बता दें कि रोहित ने 46 गेंद पर 70 रन की पारी खेली। अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 8 चौके और 3 छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
जिया हो बिहार के लाला..." डेब्यू में छा गया किसान का बेटा, आउट होते ही आंखें क्यों हो गईं नम?
.