नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

SRH बनाम DD मुकाबला आज, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग और जरुरी बातें

आईपीएल 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 30 मार्च को खेला जाएगा।
03:21 PM Mar 30, 2025 IST | Akbar Mansuri

DC vs SRH: आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। जहां पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच को लेकर तमाम ख़ास जानकारी....

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

SRH और DD के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कुल 24 मैच खेले गए हैं। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 11 में जीत हासिल की है। पिछले सीजन में जब इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तब सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी जीत दर्ज की। इस सीजन में हैदराबाद की टीम अपना आखिरी मैच हार गई थी। जबकि दिल्ली ने पहले ही मैच में दमदार जीत दर्ज की।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 30 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
dd Vs srh 2025dd Vs srh IPL 2025dd Vs srh Live Cricket Scoredd Vs srh Live ScoreIPL 2025 Live Score

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article