• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड मुकाबला आज, जानें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं। अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
featured-img

South Africa vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड (South Africa vs New Zealand) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच मैच में द.अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे हैं, जबकि कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर संभाल रहे हैं। इन दोनों के बीच मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी

इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं। अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। जबकि कीवी टीम को अपने आखिरी मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच में अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी रहेगा। क्योंकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 73 वनडे मैच खेले गए हैं, इसमें अफ्रीका की टीम ने 42 मैच अपने नाम किए हैं वहीं न्यूजीलैंड ने 26 मैच जीते हैं।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

बता दें न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार (5 मार्च 2025) को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 2:00 बजे होगा। इस सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। जबकि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर देख सकते हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें:

न्यूज़ीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।

अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज