नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सौरव गांगुली ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, बताया सफ़ेद गेंद का सबसे महान खिलाड़ी

बता दें विराट कोहली ने पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया के लिए प्रमुख बल्लेबाज़ी की भूमिका अदा की।
01:52 PM Jan 21, 2025 IST | Surya Soni

Sourav Ganguly Statement: सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को बड़े मुकाम तक पहुंचाया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम (Sourav Ganguly Statement) ने कई देशों में बड़ी-बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट अपने नाम किए थे। सीओ सचिन के साथ खूब समय तक बल्लेबाज़ी करते रहे। हालांकि सफ़ेद गेंद यानी वनडे और टी-20 में सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर के बजाय विराट कोहली को सबसे महान खिलाड़ी मानते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कहीं...

विराट कोहली की जमकर तारीफ:

बता दें विराट कोहली ने पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया के लिए प्रमुख बल्लेबाज़ी की भूमिका अदा की। उन्होंने सचिन जैसे खिलाड़ी की कमी को पूरा करते हुए कई विश्व कीर्तिमान स्थापित किए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली विराट कोहली को सबसे महान सफेद गेंद खिलाड़ी बताते हुए उनकी जमकर तारीफ़।

एक बार मिलता हैं ऐसा खिलाड़ी:

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सम्मान समारोह में शामिल हुए गांगुली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि ''विराट कोहली एक ऐसा क्रिकेटर है जो जीवन में एक बार ही मिलता है। अपने करियर में 81 इंटरनेशनल शतक बनाना अविश्वसनीय है। मेरे लिए, वह शायद दुनिया के सबसे महान सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं।''

चैम्पियंस ट्रॉफी में कर सकते कोहली बड़ा धमाका:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को विराट कोहली पर पूरा विश्वास हैं। सौरव गांगुली का मानना हैं कि वो आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी पुरानी लय में लौट आएंगे। गौरतलब हैं कि विराट कोहली पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पर्थ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने शतक भी जमाया था। लेकिन उसके बाद उनका बल्ला ज्यादा रन नहीं बना पाया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Sourav GangulySourav Ganguly BengalSourav Ganguly greatest ODI playerSourav Ganguly greatest white-ball playerSourav Ganguly KolkataSourav Ganguly Sachin TendulkarSourav Ganguly StatementSourav Ganguly Virat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article