नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, सबसे तेज चार हजार रन किए पूरे

पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना ने एक बार फिर बड़ा कारनामा कर दिया।
10:52 AM Jan 11, 2025 IST | Surya Soni

Smriti Mandhana Records: टीम इंडिया की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से काफी रन निकले थे। अब आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Records) ने इतिहास रचा दिया है। उन्होंने इस मैच में 41 रनों की पारी के साथ वनडे क्रिकेट में अपने चार हज़ार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने पहले वनडे मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली।

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास:

पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना ने एक बार फिर बड़ा कारनामा कर दिया। स्मृति मंधाना अब वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे तेज़ चार हज़ार रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बन गई हैं। इस मामले में स्मृति मंधाना ने मितली राज को पीछे छोड़ दिया। बता दें मिताली ने 14 साल पहले 2011 में वनडे में सबसे तेज 4000 रन के आंकड़े को पार किया था। अब इस रिकॉर्ड को मंधाना ने अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया की शानदार जीत:

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इस मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 34.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन:

1. बेलिंडा क्लार्क - 86 पारी (ऑस्ट्रेलिया)
2. मेग लैनिंग - 89 पारी (ऑस्ट्रेलिया)
3. स्मृति मंधाना - 95 पारी (भारत)
4. लौरा वोलवार्ड - 96 पारी (साउथ अफ्रीका)
5. केरेन रोल्टन -103 पारी (ऑस्ट्रेलिया)

यह भी पढ़े:

Tags :
IND-W vs IRE Windiaindia vs irelandindia vs ireland women odi matchindia women vs ireland womenirelandIreland women vs india womenSmriti MandhanaSmriti Mandhana hindi newsSmriti Mandhana odi RecordsSmriti Mandhana Records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article