नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

स्टीव स्मिथ की विलियमसन ने की बराबरी, अगले दिन ही ठोका शतक

15 दिसंबर को स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में शतक बनाया, जबकि 16 दिसंबर को केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया। इन दोनों दिग्गजों की इन शतकों में एक खास संयोग था।
12:45 PM Dec 16, 2024 IST | Vyom Tiwari

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच चल रहा है, वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी हो रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है, जबकि इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड ने बढ़त बना रखी है। जब दोनों टीमों के खिलाड़ी विपक्षी टीम से आगे हैं, तो इसका मतलब है कि उनके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया होगा। जैसे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाए, वैसे ही न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने भी शतक मारा। खास बात ये है कि इन शतकियों की पारियों में एक दिलचस्प संयोग था।

स्मिथ ने लगाया 33 वां टेस्ट शतक

भारत के खिलाफ 15 दिसंबर को गाबा टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 190 गेंदों में 101 रन बनाये, जो उनका टेस्ट करियर का 33वां शतक था। इससे पहले, जून 2023 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया था।

विलियमन ने 33 वां टेस्ट शतक

स्टीव स्मिथ ने 15 दिसंबर को अपनी 33वीं शतकीय पारी खेली और उसके अगले ही दिन, यानी 16 दिसंबर को न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 204 गेंदों पर 156 रन बनाए।

विराट कोहली का नहीं चला बल्ला 

स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट और विराट कोहली को आजकल के सबसे बड़े बल्लेबाज माना जाता है। स्मिथ और विलियमसन ने सेंचुरी बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, जबकि जो रूट भी अपनी शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया। लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बावजूद कुछ खास नहीं कर पाए हैं। एडिलेड टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश था और गाबा में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में विराट केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Border Gavaskar Trophycricket updatesengland vs new zealandIndia vs AustraliaKane Williamson 33rd centuryKohli formSteve SmithSteve Smith 33rd centuryTest CricketVirat Kohli poor formक्रिकेट अपडेट्सक्रिकेट न्यूजटेस्ट क्रिकेटन्यूजीलैंड इंग्लैंड मैचबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफीविराट कोहली खामोशस्टीव स्मिथ शतक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article