नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

SLW vs NZW 3rd T20: बारिश के चलते तीसरा मुकाबला रद्द, सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही

इस मैच में बारिश ने शुरुआत से ही खलल डाली। जिसके चलते मैच को 15-15 ओवर का करना पड़ा।
06:45 AM Mar 18, 2025 IST | Surya Soni

SLW vs NZW 3rd T20: न्यूज़ीलैंड महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का समापन बराबरी पर हुआ। मंगलवार को खेला गया तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। मैच (SLW vs NZW 3rd T20) बारिश के कारण रोकने तक कीवी टीम का स्कोर 14.1 ओवर के बाद तीन विकेट पर 101 रन हो गया था है। उस समय क्रीज पर इसोबेल शार्प 15 और जॉर्जिया प्लिमर 48 रन बनाकर खेल रही थी हैं।

तीन बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा

इस मैच में बारिश ने शुरुआत से ही खलल डाली। जिसके चलते मैच को 15-15 ओवर का करना पड़ा। मैच के दौरान काले बादल मंडरा रहे थे। मैच के पहले एक घंटे के खेल में तीन बार बारिश के कारण मैच बाधित हुआ। आखिर में जब बारिश नहीं रुकी तो अंपायर्स ने मैच को रद्द कर दिया। इसके चलते सीरीज का परिणाम दोनों टीमों की बराबरी पर रहा।

सीरीज 1-1 की बराबरी पर

तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर रही। जहां पहले मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने भी दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की। तीसरा मैच निर्णायक था, जो बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इसके चलते दोनों कप्तान को संयुक्त रूप से ट्रॉफी दी गई।

तीसरे टी-20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूज़ीलैंड : सुजी बेट्स (कप्तान), जॉर्जिया प्लिमर, एम्मा मैकलियोड, ब्रुक हॉलिडे, इज़ी शार्प, मैडी ग्रीन, जेस केर, फ्लोरा डेवोनशायर, पॉली इंगलिस (विकेटकीपर), ईडन कार्सन, ब्री इलिंग

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), मनुदी नानायक्कारा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शिनी, अचिनी कुलसुरिया, मल्की मदारा।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
New Zealand WomenNew Zealand Womens National Cricket TeamSL W vs NZ W 2025SL W vs NZ W 3rd T20I 2025SL W vs NZ W Key PlayersSLW vs NZW 3rd T20

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article