नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नाथन लियोन ने रचा इतिहास, एशिया की सरजमीं पर ऐसा करने वाले पहले विदेशी गेंदबाज़ बने

नाथन लियोन ने पिछले कुछ सालों में शेन वॉर्न के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं।
11:53 AM Feb 08, 2025 IST | Surya Soni

Nathan Lyon: 37 साल की उम्र में क्रिकेट में खिलाड़ी अपने अंतिम पड़ाव पर होते हैं, तो उनके प्रदर्शन पर इसका असर देखने को मिलता हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन 37 साल की उम्र में बड़े-बड़े कारनामे कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में लियोन (Nathan Lyon) ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया। गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

एशियाई सरजमीं पर 150 विकेट किए पूरे

ऑस्ट्रेलिया के बाहर भी नाथन लियोन बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही श्रीलंका के खिलाफ नाथन लियोन दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दिखा रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को मिली हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने जबरदस्त गेंदबाज़ी के आगे मेजबान बल्लेबाज़ों ने घुटने तक दिए। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन तीन विकेट लेकर लियोन ने एशियाई सरजमीं पर अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं, इसके साथ ही वो अब एशिया में 150 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं।

तीन बड़े शिकार लियोन के नाम

श्रीलंका के खिलाफ लियोन ने पहली पारी में 78 रन देकर तीन बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने श्रीलंका के दोनों ओपनर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपना दूसरा शिकार आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे दिमुथ करुणारत्‍ने को बनाया। इसके बाद धाकड़ ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्‍यूज को भी जल्दी ही आउट कर दिया।

दिवंगत शेन वॉर्न रह गए काफी पीछे

शेन वॉर्न भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड आज भी अमर हैं। लेकिन नाथन लियोन ने पिछले कुछ सालों में शेन वॉर्न के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं। अब एशिया की सरजमीं पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज़ों की सूची में भी लियोन ने वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शेन वॉर्न ने एशिया में 25 टेस्‍ट में 127 विकेट झटके थे। नाथन लियोन फिलहाल इस मामले में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Nathan LyonNathan Lyon Asia recordsNathan Lyon record in AsiaNathan Lyon Test records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article