नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईपीएल के बीच श्रेयस अय्यर को मिला आईसीसी से बड़ा अवॉर्ड, जानें पूरी खबर

इस सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए अय्यर का अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
04:49 PM Apr 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

Shreyas Iyer News: आईपीएल में इस बार पंजाब की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अब आईपीएल के बीच श्रेयस अय्यर को आईसीसी से बड़ा अवॉर्ड मिला है। बता दें श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। इस रेस में अय्यर के अलावा न्यूज़ीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र का नाम भी शामिल था।

श्रेयस अय्यर का रहा शानदार कमबैक

टीम इंडिया से चोट के कारण कई महीनों तक दूर रहे अय्यर की शानदार वापसी देखने को मिली। श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच मैचों की पांच पारियों में 243 रन बनाए थे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली थी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर का बयान आया सामने

आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिलने के बाद अय्यर ने कहा कि ''वह मार्च महीने के लिए आईसीसी के मेन्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह अविश्वसनीय तौर पर स्पेशल है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उठाई हो- एक ऐसा पल जिसे हमेशा संजोकर रखेंगे।''

आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन

इस सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए अय्यर का अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान अब तक 5 मैचों में 250 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2025 में अब तक श्रेयस अय्यर 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। अय्यर अब सीजन के बचे हुए मैचों में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025Shreyas IyerShreyas Iyer NewsShreyas Iyer won player of the month award in ICCTeam Indiateam india in champions trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article