• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Punjab Kings: 245 रन के बाद मिली पंजाब किंग्स को हार, कप्तान अय्यर का सामने आया ये बड़ा बयान

हैदराबाद को उनके होम ग्राउंड पर हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम होता हैं।
featured-img

Punjab Kings: आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स का बेहद शानदार रिकॉर्ड देखने को मिल रहा हैं। लेकिन शनिवार को मिली हार से पंजाब की टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हुआ। इस मैच में पंजाब की टीम को 245 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़कर टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।

कप्तान अय्यर की शानदार पारी

हैदराबाद को उनके होम ग्राउंड पर हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम होता हैं। इस मैच में पंजाब ने शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 246 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 82 रन बनाए। उनके अलावा प्रभसिमरण सिंह, प्रियांस आर्य और स्टोइनिस ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर बनाया। इसके इसके बावजूद टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

कप्तान अय्यर का सामने आया ये बड़ा बयान

इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि ''ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से ओपनिंग शानदार पार्टनरशिप की थी। इसके साथ फर्ग्यूसन की चोट से हमारी गेंदबाज़ी का संतुलन बिगड़ गया। इसके अलावा ओस ने हमारे लिए थोड़ा मुश्किल काम किया। हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं रही, कैच आपको मैच जिताते हैं और हम वहां चूक गए। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की लेकिन दोबारा बैठकर योजना बनानी होगी।

हैदराबाद ने पंजाब को आठ विकेट से हराया

हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। शनिवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए सत्र के 27वें मैच में पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 247 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 55 गेंदों में 141 रन की तूफानी पारी खेलकर अभिषेक शर्मा ने जीत में बड़ा योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज