नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

31 शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें कैसा रहा उनका करियर

घरेलू क्रिकेट में शेल्डन जैक्सन का नाम काफी फेमस रहा हैं। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका काफी समय तक क्रिकेट खेला।
07:24 PM Feb 11, 2025 IST | Surya Soni

Sheldon Jackson Retires: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर. अश्विन ने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। अब चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक और दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट (Sheldon Jackson Retires) को अलविदा कह दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं रणजी क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन की.. जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं। उनके नाम घरेलू क्रिकेट कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा

शेल्डन जैक्सन पिछले काफी सालों से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। फिर भी रणजी ट्रॉफी में उनका दम देखने को मिला हैं। शेल्डन जैक्सन मैदान पर एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए हैं। सौराष्ट्र में जन्मे इस क्रिकेटर ने 38 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं। उनके लिए आखिरी मैच यादगार नहीं रहा, क्योंकि इस मैच में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पाए।

31 शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

घरेलू क्रिकेट में शेल्डन जैक्सन का नाम काफी फेमस रहा हैं। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका काफी समय तक क्रिकेट खेला। गुजरात और सौराष्ट्र के बीच खेला गया मुकाबला उनके करियर का आखिरी रणजी मैच हुआ। इसके खत्म होने के बाद जैक्सन ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 31 शतक ठोके थे।

सौराष्ट्र की टीम को मिली हार

बता दें शेल्डन जैक्सन का आखिरी मैच उनके लिए निराशाजनक रहा। क्योंकि इस मैच में उनकी टीम को गुजरात के सामने बड़ी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के खिलाफ इस मैच में सौराष्ट्र को एक पारी और 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही क्वार्टर फाइनल में मिली हार से सौराष्ट्र का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
ranji trophysaurashtra cricket teamsheldon jacksonरणजी ट्रॉफीशेल्डन जैक्सनसौराष्ट्र क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article