शार्दुल ठाकुर ने पहले ही मैच में मचाया तहलका, ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार
Shardul Thakur IPL 2025: शार्दुल ठाकुर ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। इसके बाद उनके फैंस को तब बड़ी हैरानी हुई जब उनको आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि अब उनकी आईपीएल में दमदार एंट्री हुई हैं। लखनऊ की टीम ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शामिल किया। मोहसिन खान चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
शार्दुल ठाकुर ने पहले ही मैच में मचाया तहलका
शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया। दिल्ली की पारी के पहले ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर फ्रेजर को आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया, इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने अभिषेक पोरेल को भी पवेलियन भेजा। हालांकि इस मैच में वो बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए।
ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। नीलामी नवंबर 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुई थी, और शार्दुल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। हालांकि अब शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया है।
कई टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं शार्दुल
आईपीएल में शार्दुल ठाकुर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता हैं। इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया है। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़
.