• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, शेफाली वर्मा हुई बाहर

Team India squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। BCCI की वूमेन सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की इस वनडे सीरीज (Team India squad) के...
featured-img

Team India squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। BCCI की वूमेन सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की इस वनडे सीरीज (Team India squad) के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर सोनी गई हैं। जबकि धाकड़ बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले काफी समय से शानदार रहा है।

यास्तिका भाटिया को किया शामिल:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ को शामिल किया गया है। इसमें एक यास्तिका भाटिया का नाम शामिल है। जबकि दूसरी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष को जगह मिली है। यास्तिका भाटिया पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद है। वो वहां बिग बैश लीग में खेल रही है। ऐसे में उनको वहां इस सीरीज में बिग बैश लीग में खेलने का फायदा हो सकता है। टीम इंडिया में इस सीरीज से शेफाली वर्मा को बाहर रखा गया है।

आसान नहीं होगी भारत के लिए ये सीरीज:

टीम इंडिया के लिहाज से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहेगी। हाल ही में भारत ने न्यूज़ीलैंड को घरेलू सरजमीं पर 2-1 से हराया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के लिए यह सीरीज इतनी आसान नहीं रहेगी। बता दें इस वनडे सीरीज का 5 दिसंबर से शुरुआत होगी। जबकि 11 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है।

शेफाली वर्मा हुई बाहर:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया से शेफाली वर्मा को वर्मा रखा गया है। काफी समय बाद भारतीय टीम एक नई ओपनर जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी। स्मृति मंधाना के साथ शेफाली की गैरमौजूदगी में यास्तिका भाटिया यह जिम्मेदारी संभाल सकती है। अगर प्रिया पूनिया को खेलने का मौका मिलता है तो वो भी इस जिम्मेदारी के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज