नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, कप्तान संजू सैमसन अगले मैच से हुए बाहर

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान की रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर नज़र आ रही हैं।
09:10 PM Apr 21, 2025 IST | Akbar Mansuri

Sanju Samson Injury: आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान की रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर नज़र आ रही हैं। लेकिन क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ कहना गलत होता हैं। फिलहाल राजस्थान की टीम से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। इसको जानकर राजस्थान रॉयल्स के फैंस को तगड़ा झटका लग सकता हैं। बता दें राजस्थान को आईपीएल के बीच एक और झटका लगा है। टीम के कप्तान संजू सैमसन अगले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं, जो आरसीबी के खिलाफ खेला जाएगा।

अगले मैच से होंगे बाहर सैमसन

बता दें राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को पुष्टि की कि कप्तान संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हुए मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं।सैमसन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल्स के घरेलू मैच से बाहर हो चुके हैं और बृहस्पतिवार को टीम का आरसीबी के खिलाफ मैच होना है।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बड़ा बयान

संजू सैमसन की चोट को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वह राजस्थान रॉयल्स मेडिकल स्टाफ के साथ टीम के ‘होम बेस’ पर ही रहेंगे। ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रक्रिया के अंतर्गत वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे।

राजस्थान का प्रदर्शन रहा ख़राब

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस साल के आईपीएल में अब तक आठ मुकाबले खेल चुकी है और उसमें से केवल दो में ही उसे जीत मिली है। टीम के पास केवल चार अंक हैं और वह आठवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। अब यहां से लगातार मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच पाना राजस्थान रॉयल्स के लिए आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
indian premier leagueiplRajasthan RoyalsRiyan ParagSanju SamsonSanju Samson InjurySanju Samson Injury newsvaibhav suryavanshi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article