राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बने संजू सैमसन, शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा
Sanju Samson Record: आईपीएल के इस सीजन में शुरुआत के दो मैचों में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार वापसी की है। राजस्थान ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए दमदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को उसी के घर में 50 रनों के बड़े अंतर से हराया है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया। राजस्थान के तरफ से इस मुकाबले में सबसे अधिक विकेट 3 विकेट जोफ्रा आर्चर को मिले।
राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बने संजू सैमसन
पहले तीन मैचों में राजस्थान की कमान रियान पराग के पास थी, क्योंकि संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं थे। लेकिन अब कप्तानी में वापसी करते हुए सैमसन ने राजस्थान को शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही सैमसन राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बन गए है। संजू की कप्तानी में राजस्थान की ये 32वीं जीत है। इससे पहले राजस्थान की लिए सबसे अधिक जीत दिलाने वाले कप्तान में शेन वॉर्न का नाम था। वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने IPL के 31 मैचों में जीत हासिल की थी।
राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम
राजस्थान की टीम में ओपनर के रूप में जायसवाल और सैमसन जैसे दो बड़े नाम शामिल है। आईपीएल के इस सीजन के चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल का तूफानी अर्धशतक देखने को मिला। जायसवाल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। जायसवाल ने 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। जायसवाल के अलावा रियान पराग ने भी 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
राजस्थान की लगातार दूसरी जीत
आईपीएल 2025 में शुरुआत के दो मैच हारने वाली राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरा मुकाबला जीता। वही पंजाब किंग्स को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के 206 रनों के टारगेट के जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.