• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड संजू सैमसन के निशाने पर होगा, सिर्फ 3 छक्कों की जरूरत

संजू सैमसन अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में अभी कुल 344 छक्के दर्ज हैं।
featured-img

Sanju Samson News: आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ ही देर में खेला जाना हैं। अंतिम चार के लिए बने रहने के लिए इस मैच में राजस्थान की टीम के लिए जीत बेहद जरुरी हैं। राजस्थान की टीम को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में संजू सैमसन के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

धोनी का बड़ा रिकॉर्ड सैमसन के निशाने पर

बता दें संजू सैमसन अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में अभी कुल 344 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में अगर वो छह छक्के और लगाते हैं तो 350 का आंकड़ा छू लेंगे। इस मामले में अभी एमएस धोनी से सिर्फ तीन छक्के ही आगे हैं। धोनी ने 398 टी-20 मैचों में अब तक 346 छक्के लगाए हैं। संजू ने अब तक 301 मैचों में 344 छक्के लगाए हैं। ऐसे में अगर सैमसन का बल्ला आज चला तो धोनी का ये रिकॉर्ड टूट जाएगा।

इस सीजन में सैमसन का बल्ला खामोश

संजू सैमसन का बल्ला इस सीजन में खामोश रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने से उन्हें उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। उसके बाद उन्होंने वापसी जरूर की हैं लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली हैं। संजू इस सीजन कुल छह मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.16 की औसत और 140.87 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज