संजू सैमसन को तगड़ा झटका लगा, अब भरना पड़ेगा 24 लाख रुपये का जुर्माना
Sanju Samson fined: राजस्थान रॉयल्स की टीम को बुधवार को गुजरात के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा हैं। इससे राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में भी काफी नीचे खिसक गई हैं। लेकिन इसके साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। सैमसन को बुधवार को आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया। इसके चलते उनको 24 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
राजस्थान के कप्तान को लगा दूसरी बार जुर्माना
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान को दूसरी बार ये जुर्माना भरना पड़ा हैं। पहले रियान पराग को 12 लाख का जुर्माना लगा था। लेकिन अब राजस्थान की टीम ने दूसरी बार धीमी गति ओवर डाले। इसके चलते टीम के कप्तान संजू सैमसन को 24 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा प्लेइंग 11 में शामिल प्रत्येक सदस्य पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना भरना पड़ेगा।
धीमी ओवर गति का जुर्माना भरने वाले पांचवें कप्तान
इस सीजन में धीमी ओवर गति के चलते कई कप्तान को लाखों रूपये का जुर्माना भरना पड़ा हैं। संजू सैमसन से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर यह जुर्माना लग चुका है।
ये भी पढ़ें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स, कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.