नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

अंडर-19 टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगे दम

Samit Dravid News: टीम इंडिया की दिवार यानी राहुल द्रविड़ के बेटे को भारतीय अंडर-19 टीम में जगह मिल गई है। कुछ समय पहले ही द्रविड़ ने टीम इंडिया की कोचिंग पद से छुट्टी ली। उनका कर्यकाल पूरा होने के...
02:08 PM Sep 01, 2024 IST | Surya Soni

Samit Dravid News: टीम इंडिया की दिवार यानी राहुल द्रविड़ के बेटे को भारतीय अंडर-19 टीम में जगह मिल गई है। कुछ समय पहले ही द्रविड़ ने टीम इंडिया की कोचिंग पद से छुट्टी ली। उनका कर्यकाल पूरा होने के बाद उनकी जगह गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया। लेकिन अब द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid News) का टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन हुआ है। इंडिया की अंडर-19 टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और चार दिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली जगह:

पिछले काफी समय अपनी बल्लेबाज़ी पर फोकस कर रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को अंडर-19 टीम में चुना गया है। वो फिलहाल कर्नाटक की टी20 लीग महाराजा लीग में खेल रहे हैं। समित के शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम मैसूर वॉरियर्स फाइनल में पहुंच चुकी हैं। महाराजा लीग के दौरान ही अंडर-19 टीम इंडिया का एलान हुआ हैं। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे को जगह मिल गई।

महाराजा ट्रॉफी में रहे फ्लॉप:

समित द्रविड़ फ़िलहाल कर्नाटक में चल रही महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालांकि उनकी टीम अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में पहुंच चुकी हैं। लेकिन समित का प्रदर्शन इस लीग में बेहद ख़राब रहा हैं। महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की तरफ से उनको इस सीजन में सात पारियों में खेलने का मौका मिला हैं, जिसमें उन्होंने 11.71 के औसत से सिर्फ 82 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं निकला। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में जगह मिल गई।

टीम में चुने जाने से काफी खुश हूं: समित द्रविड़

वैसे टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की काफी लंबी हैं। लेकिन राहुल द्रविड़ के बेटे होने के चलते समित द्रविड़ का नाम सबसे अधिक चर्चा में बना हुआ हैं। टीम इंडिया की अंडर-19 टीम में जगह मिलने पर समित ने खुशी जताते हुए कहा कि ''आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने इस पल के लिए काफी मेहनत की है।"

ये भी पढ़ें: Team India Bowling Coach: जानिए कौन हैं मोर्नी मोर्कल..? जिन्हें मिली टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी

Tags :
Samit Dravidsamit dravid battingSamit Dravid hindi NewsSamit Dravid latest NewsSamit Dravid maharaja trophysamit dravid newssamit dravid statementSamit Dravid under 19 teamu19 team india

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article