साई सुदर्शन ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Sai Sudarshan News: आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। इसमें गुजरात के स्टार बल्लेबाज़ साई सुदर्शन का खास योगदान रहा हैं। इस सीजन में भी साई सुदर्शन की जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रही हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है।
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
साई सुदर्शन ने बुधवार को राजस्थान के खिलाफ मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया था। हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। साई सुदर्शन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लगातार पांचवां अर्धशतक जड़ा। ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक ही मैदान पर लगातार पांच बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर किया है।
एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की
राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले साई सुदर्शन ने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। साल 2018 से लेकर 2019 तक आरसीबी के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने भी एक मैदान पर लगातार पांच फिफ्टी जड़ी थी। राजस्थान से पहले हुए मुकाबले में साई सुदर्शन ने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की पारी और फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 63 रनों की पारी खेली थी।
इस साल आईपीएल में 200 रन भी पूरे
राजस्थान के खिलाफ मैच में साईं सुदर्शन ने शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभाला था। राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने इस साल के आईपीएल में अपने 200 रन भी पूरे कर लिए। वे इस साल आईपीएल में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। फिलहाल वो जिस फॉर्म में नज़र आ रहे उसको देखते हुए कहा जा सकता हैं कि वो टॉप स्कोरर भी बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.