SA20 लीग में हुआ अनोखा कारनामा, सिर्फ स्पिनरों ने ही फेंक दिए पूरे 20 ओवर
SA20 League 2025: टी-20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट का खेल पूरी तरह ही बदल गया हैं। टी-20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ तेज़ी से रन बनाना स्पिनर्स (SA20 League 2025) के मुकाबले आसान माना जाता है। ऐसे में अक्सर टी-20 मैच के डोरा पॉवरप्ले के खेल में ही कप्तान अपने स्पिनर्स को गेंदबाज़ी सौंप देते हैं। अब टी-20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा हुआ हैं जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। बता दें साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग में यह अनोखा कारनामा देखने को मिला है।
सिर्फ स्पिनरों ने ही फेंक दिए पूरे 20 ओवर
बता दें साउथ अफ्रीका में शनिवार को खेले गए मुकाबले में अजब कारनामा देखने को मिला। शनिवार को पार्ल रॉयल्स और प्रेटोरिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें पार्ल रॉयल्स के कप्तान ने मैच जीतने के लिए एक ऐसी चाल चली, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही हैं। पार्ल रॉयल्स ने इस मैच में खेले गए 20 ओवर में एक भी तेज गेंदबाज का उपयोग नहीं किया। उसने सभी स्पिनरों का इस्तेमाल किया। पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर के हिम्मत भरे फैसले कि काफी चर्चा हो रही हैं।
स्पिनर्स ने दिलाई शानदार जीत
बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। इसके जवाब में कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई। इस तरह रॉयल्स ने यह मुकाबला 11 रनों से अपने नाम कर लिया। पार्ल रॉयल्स को उनके स्पिनर्स ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं। टी-20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने सिर्फ स्पिनरों से ही अपने 20 ओवर पूरे करवा लिए और तेज गेंदबाज का उपयोग नहीं किया।
पार्ल रॉयल्स के स्पिनर्स जिन्होंने रचा इतिहास
1. बजोर्न फॉर्टुइन
2. दुनिथ वेल्लालागे
3. मुजीब उर रहमान
4. नकबायोमजी पीटर
5. जो रूट
ये भी पढ़ें :
.