नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड चोट के कारण आईपीएल से हुए बाहर

चेन्नई के नियमित कप्तान गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।
07:33 PM Apr 10, 2025 IST | Akbar Mansuri

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हैं। अब चेन्नई की टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बताया जाता है कि उनकी कोहनी में फ्रेक्चर हुआ है। अब एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले साल 2023 में चेन्नई की टीम धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था।

चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका

चेन्नई की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं। क्योंकि वो चेन्नई के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। रुतुराज गायकवाड चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है। आखिरी बार सीएसके ने साल 2023 में धोनी की कप्तानी में ही आईपीएल का खिताब जीता था। लेकिन फिर धोनी ने कप्तानी छोड़ दी। अब रुतुराज गायकवाड की जगह धोनी को एक बार फिर कमान सौंपी गई हैं।

राजस्थान के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

चेन्नई के नियमित कप्तान गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एमएस धोनी जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालेंगे। बता दें गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहनी में चोट लग गई थी। इसके बाद अब स्कैन में पता चला है कि उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है। चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

चेन्नई की लगातार चौथी हार

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन चेन्नई की टीम का प्रदर्शन अब तक सबसे ख़राब रहा हैं। पूर्व चैंपियन रह चुकीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा हैं। दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया। इसके साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
captain dhonicaptain ms dhonicaptain ruturaj gaikwadCSKCSK captain ms dhoniMS Dhoniऋतुराज गायकवाड़एमएस धोनी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article