RR vs RCB: आरसीबी और राजस्थान के बीच आईपीएल 2025 मैच से जुड़ी सारी जानकारियां...
RR vs RCB: आईपीएल में आज पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होगी। रविवार को यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत की राह पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आरसीबी के ओपनर फिल सॉल्ट और विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। चलिए जानते हैं इस मैच में कैसी होगी प्लेइंग 11
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 13 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
आरसीबीः फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया