आवेश खान बने जीत के हीरो, लखनऊ को हारा हुआ मैच जिताया
RR vs LSG: आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। शनिवार को दूसरे मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में एक समय राजस्थान की टीम बेहद शानदार अंदाज़ में जीत दर्ज करती नज़र आ रही थी। लेकिन इस मैच के अंतिम ओवर में आवेश खान ने करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए मैच का नक्शा ही पलट दिया।
आवेश खान बने जीत के हीरो
जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने महज 2 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच के जीत के हीरो लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान बने। आखिरी तीन ओवरों में उन्हें जीत के लिए 25 रनों की दरकार थी। वहीं उनके हाथ में 8 विकेट शेष थे। आवेश खान ने घातक गेंदबाजी की बदौलत मैच का पासा पलट दिया।
अब्दुल समद की तूफानी बल्लेबाज़ी
इस मैच में लखनऊ के लिए अब्दुल समद की भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में 26 रन जड़े। 20वें ओवर से कुल 27 रन आए. लखनऊ के लिए यही जीत का अंतर बना। समद ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. उनकी पारी में 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा।
लखनऊ की रोमांचक जीत, राजस्थान को दो रन से हराया
आईपीएल 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर देखने को मिली। जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने राजस्थान की टीम को 2 रनों से हराया।
ये भी पढ़ें:
प्रसिद्ध कृष्णा ने नूर अहमद को पछाड़ हासिल कर ली पर्पल कैप, देखें पूरी जानकारी
सीएसके के गुरजपनीत सिंह चोट के कारण आईपीएल से बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज़ की एंट्री
.