• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RR और KKR का जबरदस्त मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
featured-img

RR vs KKR: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। कोलकाता को पहले मुकाबले में आरसीबी से हार मिली थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को हराया था। राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की भी परीक्षा होगी क्योंकि पहले मैच में वह कुछ फैसले करते हुए असमंजस की स्थिति में दिखे। बारसापारा स्टेडियम में अब तक 4 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 1 मैच पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने और 2 मैच दूसरी बल्लेबाजी वाली टीमों ने जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका है।

कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें अब बुधवार को आमने-सामने होंगी और उनकी नजरें जीत का खाता खोलने पर टिकी होंगी। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है। केकेआर की टीम राजस्थान की तुलना में ज्यादा संतुलित दिख रही है. पिच दोनों के लिए ही नई है। ऐसे में राजस्थान को होम एडवांटेज भी नहीं मिल पाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 मुकाबला 26 मार्च यानी बुधवार को खेला जाना है। यह मुकाबला मुकाबला अहमदाबाद के गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 का छठा मैच फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी

कोलकाता: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा.

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज