राजस्थान के सामने गुजरात टाइटंस की टीम, जानें प्लेइंग 11 से लेकर स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
RR vs GT: आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने जा रहा है। यह सीजन में इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो चुकी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम होने वाले मुकाबले में जीत के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगा। जबकि होम टीम राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह आखिरी मौका रहेगा। चलिए जानते हैं इस मैच की संभावित प्लेइंग 11...
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सोमवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
राजस्थान की टीम का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ने 9 मैचों में सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और 7 मुकाबलों में हार मिली हैं। रॉयल्स की टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -0.625 है। अब उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है। राजस्थान ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीता था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.