नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान को घर में गुजरात से मिलेगी कड़ी चुनौती, जानें आज किसका पलड़ा रहेगा भारी..?

आईपीएल में जब भी इन दोनों टीमों की टक्कर होती हैं तो एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलता हैं।
04:25 PM Apr 28, 2025 IST | Surya Soni

RR vs GT: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है। चलिए जानते हैं आज के मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा..?

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में जब भी इन दोनों टीमों की टक्कर होती हैं तो एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलता हैं। आज के मैच से पहले अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें आईपीएल में 7 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 6 बार बाजी मारी है। राजस्थान सिर्फ एक मैच जीत पाया है। मौजूदा सीजन में भी जब दोनों टीमों का सामना हुआ था। तब गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया था।

लगातार पांच मैच में मिली हार

राजस्थान रॉयल्स की टीम आज होने वाले आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। राजस्थान की टीम 9 मैचों में सात हार चुकी है। लगातार पांच मैच हार चुकी राजस्थान ने कुल नौ मैच खेले हैं और दो जीते जबकि सात हारे हैं। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।

कप्तान संजू सैमसन की चोट से लगा झटका

राजस्थान की टीम को इस सीजन में बड़ा झटका तब लगा जब उनके कप्तान संजू सैमसन चोटिल हो गए। पिछले कई मैचों से संजू चोट के कारण खेल नहीं पा रहे हैं। चोटिल होने के कारण कप्तान संजू सैमसन पिछले दो मैचों में नहीं खेल सके हैं। गुजरात के खिलाफ भी उनके खेलने पर संशय कायम है।

 भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Rajasthan Royals MatchRajasthan Royals vs Gujarat Titans Live ScoreRR vs GT live scoreRR vs GT Match LiveRR vs GT Match Live Score

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article